बीकानेर ।लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान से जुड़े चित्रकारों ने आज एमएम ग्राउंड के पास सड़क पर बने गड्ढों में रंगो और अपनी कला के माध्यम से एक सड़क दुघर्टना के दृश्य को क्रिएट किया और शहर की बदहाल सड़कों की स्थिति का अनूठे तरीके से प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित किया। संस्थान से जुड़े चित्रकार मुकेश सांचीहर ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों सहित अधिकांश सड़कों पर गड्ढे होने के कारण से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन टाल मटोल का रवैया अपनाए हुए शहर की सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा। चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी ने कहा कि शहर में कोई भी सड़क चलने लायक नहीं बची है गड्डो वाली सड़को पर चलने से लोगों को कमर दर्द की परेशानी भी हो रही है। यदि समय रहते प्रशासन इन सड़कों को दुरुस्त नहीं करता है तो फिर आने वाले दिनों में कलाकार फिर से अपनी इस मुहिम को जारी रखेंगे।