बीकानेर। भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बीकानेर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में विशेष सजावट की गई है, वही आज सुबह से ही सुदर्शन चक्र धारी के दर्शन करने को भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं। बीकानेर में छोटे बच्चों को कान्हा का स्वरूप भी दिया जा रहा है जहां छोटे-छोटे मासूम कृष्ण के अवतार में बेहद सम्मोहित करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं कई जगह राधा कृष्ण की झांकियां भी सजाई गई है शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।