बीकानेर। पीजी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी ने डूंगर कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। एबीवीपी के छात्र नेता कान नाथ ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने है, लेकिन अभी तक पीजी के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो रही हैं ।ऐसे में प्रवेश से वंचित विद्यार्थी चुनाव में वोट कैसे कर पाएंगे । उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनावों में यदि छात्र मतदान ही नहीं कर पाएगा तो चुनाव करवाने का औचित्य ही क्या हैं। इस संबंध में कालेज प्रशासन को पूर्व में कई बार ज्ञापन दिये जा चुके हैं, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हो रही। विरोध स्वरूप आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।