बीकानेर पिछले कई दिनों से हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बनने लगी है। शहर के गवर्नमेंट प्रेस रोड पर रामदेव मंदिर के पास लगभग 10 फीट लंबा 4 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और जलजमाव के कारण सड़क धंस गई। इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर रास्ते को रोकने का प्रयास किया। जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद जिला प्रशासन ने गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग करवाई। मुख्य मार्ग पर गड्ढा बनने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आसपास के लोगों ने बताया कि देर शाम को यहां से एक भारी वाहन गुजरा था उसके बाद मुख्य मार्ग पर सड़क धंस गई। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश और जलजमाव के कारण यह गड्ढा हो गया है। फिलहाल मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग करके यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए रास्ता रोक दिया गया है।