बीकानेर। नगर निगम आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर महापौर सुशीला कंवर का अनिश्चितकालीन धरना 5वें दिन भी जारी रहा।महापौर अपने समर्थकों के साथ अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने महापौर व उनके समर्थकों को अंदर जाने से रोका तो महापौर के समर्थक उग्र हो गए और वहां लगे बैरिकेट्स हटाने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस व समर्थकों के बीच काफी देर तक तीखी बहस होती रही। उसके बाद महापौर सुशीला कंवर, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, भाजपा नेता मोहन सुराणा सहित कई लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान महापौर समर्थको ने पुलिस प्रशासन व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महापौर सुशीला कंवर ने डा बीड़ी कल्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री एक अधिकारी का पक्ष लेना बंद करना चाहिए।निगम आयुक्त निगम में अपनी मनमानी कर रहे हैं।निगम आयुक्त की मनमर्जी के चलते निगम के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर महापौर ने बड़े ही तल्ख लहजे में मंत्री को खुली चुनौती देते हुए महापौर ने कहा कि मेरे खिलाफ मंत्रीजी भ्रष्टाचार का एक उदाहरण बता दें। महापौर ने आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में आयुक्त द्वारा जमकर अनियमितता बरती गई है।