विद्यतु उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल 8 अगस्त सोमवार को सुबह साढ़े छ बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कल चलाना हॉस्पीटल,जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन,खतुरिया कॉलोनी,एसबीबीजे बैंक,जेएनवी सेक्टर 5-6,सेक्टर एफ,डी,सी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी,भानी जी की बाड़ी,भूतनाथ मंदिर के पास,चुंगी चौकी,सुथारों का शमशान,करमीसर रोड़,सेक्टर बी मुरलीधर व्यास कॉलोनी,मौसम विभाग के पास,मेघवालों का शमसान,साहित्य एकेडमी के पास,आजाद नगर,स्वर्ण जयंती,द्धारकापुरी,तिलक नगर के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।