बीकानेर: दोपहर तीन बजे से शहर से देहात तक हुई राहत की बारिश ने उमस झेल रहे शहरवासियों को ठंडक प्रदान की लेकिन शहर के कई इलाकों में बारिश के पानी का जमाव आफत बन गया। शहर में सड़क से लेकर घरों और दुकानों तक पानी भर गया। ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले हैं। बरसात से पहले कभी तेज धूप तो कभी उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। लेकिन दोपहर से आसमान में काली घटाएं छाने के साथ तेज हवाएं चलने लगी। इस दौरान करीब तीन बजे तेज बरसात शुरू हुई जो कि 3:50 बजे तक लगातार हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं, करीब पौने घंटे की बरसात ने नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खोल दी। नालों का पानी उफन कर सड़कों पर आ गया। शहर के निचले इलाकों में लोग घरों में जमा पानी को निकालते हुए नजर आए।