बीकानेर।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा संभाग के दो दिवसीय बीकानेर प्रवास पर रहे । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आप कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण स्तर पर संगठन विस्तार का काम कर रही है। ग्राम पंचायत संपर्क अभियान शुरू किया है। हर पंचायत व वार्ड में जाकर कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करेंगे। मिश्रा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जनता को राहत देते हुए मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सौगात दी। जनता का पैसा जनता के काम आए, नेताओं और अधिकारियों की जेब में ना जाए, ये काम केजरीवाल ने करके दिखाया है। मिश्रा का आरोप है कि राजस्थान सरकार महंगाई, बेरोजगारी और अपराध रोकने में विफल रही है। पूरे देश में सबसे ज्यादा टैक्स पेट्रोल-डीजल पर वैट राजस्थान में वसूला जा रहा है। बिजली की कीमतें भी अधिक हैं। मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में अभी कांग्रेस सत्ता बचाने का भाजपा सत्ता पाने में लगी हुई है, जबकि आम आदमी पार्टी असली विपक्ष की भूमिका निभाएगी और आने वाले चुनाव में हम जनता की आवाज बनकर उभरेंगे।आम आदमी पार्टी राजस्थान की 200सीटो पर चुनाव लड़ेंगी। इस दौरान संभाग अध्यक्ष ख्यालीराम,लोकसभा अध्यक्ष कमल भार्गव,बीकानेर पश्चिम कॉडिनेटर रवि व्यास,बीकानेर पूर्व कॉडिनेटर पुनीत ढ़ाल,मनीष शर्मा,संदीप शर्मा,पूनसा महराज,किशन व्यास,हनुमान चौधरी,अमन पठान,अश्विनी सिंघारिया,उषा चौधरी,शारदा बहन,सुशील बिश्नोई,जगजीत सिंह,मांगे शाह,नारायण सोनी आदि उपस्थित रहे