बीकानेर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस श्रंखला में शनिवार को गंगा राजकीय संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्टेपिंग स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अनुष्का सोनी प्रथम, गुंजन बिस्सा द्वितीय तथा लक्षिता सोनी तीसरे स्थान पर रही। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार निम्हल, विनीता आचार्य, राखी मोहता, भंवर सिंह भाटी, मंजूर खान, भंवर सिंह चौहान नानूराम, गोविंद, छगन इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे