बीकानेर: शहर में आए दिन हो रही चोरी घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही। ताज़ा मामला शहर के नयाशहर थाना इलाके में चोरों ने एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के घर हाथ साफ करते हुए लाखों रूपये का सामान व नकदी पर हाथ साफ कर गए। जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के एक नंबर सेक्टर निवासी डॉ धर्म प्रकाश आर्य के मकान पर देर रात को अज्ञात चोरों ने सैंधमारी करते हुए दो लाख के करीब नकदी व 15 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण लेकर रफु चक्कर हो गये। चोर बक्सो के ताले तोड़कर इसमें रखे गहनों को चुरा ले गये। वहीं अलमारियों को खंगाल कर उसका सामान बिखेर दिया और यहां रखी नकदी भी उड़ा ली। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। नया शहर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।