बीकानेर। अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली 4 से 26 सितंबर तक स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसकी पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि व्यवस्थाओं से जुड़े सभी विभाग सेना भर्ती रैली से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर लें। इसके लिए भर्ती कार्यालय के अधिकारियों से बेहतर समन्वय रखा जाए। उन्होंने रैली स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रवेश, निकास, भोजन, धर्मशाला, रेनबसेरा तथा मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस आदि व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।
निदेशक भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के अमित शर्मा ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर, चूरु, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलो के लगभग 70 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने सेना भर्ती रैली की प्रक्रिया से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया की दौड़ के लिए प्रवेश द्वार रात्रि 1 बजे खुलेगा तथा प्रातः 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। दौड़ प्रतिदिन देर रात 2 बजे शुरु होगी। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के लिए 1 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा आदि मौजूद रहे।