बीकानेर: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए व्या 23ग्राम एमडीएमए सहित दो आरोपियों को पकड़ा है।जेएनवीसी थाना पुलिस ने अवैध नशे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी योगेश यादव के निर्देशन में 23 ग्राम एमडी के साथ मनोज बिश्नोई व तरवीर उर्फ बाबू को पकड़ा है। मनोज बिश्नोई आरएएसी का जवान बताया जा रहा है। वहीं, तनवीर उर्फ बाबू कोटगेट पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। दोनों को पुलिस ने अवैध एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से नशे की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।