बीकानेर। शहर के नया शहर पुलिस थाना इलाके में रामपुरा बस्ती में देर रात हुई फायरिंग की घटना से इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि रामपुरा बस्ती में देररात 12 बजे गोलियां चलने से दो युवक घायल हो गए । उन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । फायरिंग की यह वारदात किस वजह से हुई है इस बारे में अभी तक घायल के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। रामपुरा के बाजार में देररात दो गुटों में बातचीत के बाद तनाव हो गया । एक गुट ने देशी कट्टे से फायरिंग की चौखूंटी के नायकों का मोहल्ला निवासी आईदान के सिर और पीठ में छर्रे की चोट के निशान आए है।वही उसके एक अन्य साथी रामपुरा निवासी मनीष खत्री के कान के पास छर्रे लगे हैं । फायरिंग की इस घटना को लेकर देर रात मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था । नया शहर थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई हैं।