बीकानेर। करंट की चपेट मैं आए 35 वर्षीय युवक की कल देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत 18 जुलाई को मजदूरी का काम करने नोखा के बजरंग के यहां पानी का कनेक्शन करने के लिए खड्डा खोज रहा था बिजली की भूमिगत लाइन चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था गंभीर घायल अवस्था में उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बीपीएल स्थिति पीबीएन स्थित मोर्चरी के आगे बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।परिजनों ने बताया कि विद्युत विभाग की गलती के चलते पुखराज की मौत हो गई।पुखराज घर में अकेला कमाने वाला था उसके 4छोटे छोटे बच्चे है। विभाग की लापरवाही के चलते इन बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया। परिजनों का आरोप है कि 33केवीए की लाइन होने के बावजूद भी वहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया है जिसके चलते युवक को पता ही नहीं चला के नीचे बिजली की अंडर ग्राउंड भूमिगत लाइन बिछी हुई है हमारी मांगने की मांग है कि विद्युत विभाग युवक के परिजनों को मुआवजा देकर उसके परिजनों को राहत दे।