बीकानेर। तीन दिन पहले कचहरी परिसर में सुबह के समय में ड्यूटी कर रहे आरएसी दसवीं बटालियन के जवानों को लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने के आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में 27 जुलाई को परिवादी दसवीं बटालियन आरएसी के जवान करणी सिंह ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 27 जलाई को सुबह 11 बजे जब कचहरी परिसर में कंपनी प्रभारी करणी सिंह जाप्ते सहित ड्यूटी कर रहे थे, इस दौरान एक कार ट्रेजरी ऑफिस के आगे तेज गति से गुजरी और ड्यूटी कर रहे कांस्टेबिल गिरवरदान, आनंद सिंह, मनीराम को टक्कर मार दी और चालक गाड़ी को भगाकर ले गया। आरोपी गाड़ी को हनुमान हत्था इलाके में छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस इस मामले की जांच शुरू की।पुलिस टीम ने कोलायत तहसील के खिंदासर निवासी श्रवण कुमार सिंह गिरफ्तार किया है।