बीकानरे। किसी आतंकी घटना के समय जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे पुलिस और क्यूआरटी का रेस्पांस टाइम व सतर्कता परखने के लिए बुधवार को बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो आतंकियों की ओर से यात्रियों के बंधक बनाने की सूचना देकर मॉकड्रिल की गई।
इसमें दो आतंकी वेटिंग हॉल में छुपे होने की सूचना मिली। रेलवे पुलिस और क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस ने दोनों आतंकी को मार गिराया। इस ऑपरेशन में दो यात्रियों को मामूली चोट लगी। ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला।
शाम करीब साढ़े आठ बजे जिला प्रशासन को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन में हथियारों से लैस दो आतंकवादी घुस गए हैं। आतंकवादियों ने ट्रेन में सवार यात्रियों को बंधक बना लिया है। पहले जीआरपी ने मौका संभाला। कुछ देर बार क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस बल ने भी पॉजिशन संभाली।
कई राउंड किए फायर
ऑपरेशन के दौरान रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस व क्यूआरटी और आतंकियों के बीच कई राउंड फायर हुए। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ब मार गिराया। इस ऑपरेशन में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई। वहीं दूसरी ओर आतंकियों के घुसने और पुलिस के साथ मुठभेड़ होने की सूचना पर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में डॉ. एलके कपिल के नेतृत्व में चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया ताकि ऑपरेशन के दौरान घायल हो तुरंत उपचार मिल सके।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस ऑपरेशन के दौरान जिला जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सीओ सदर, सीओ सिटी, शहर के सभी थानाधिकारी, जीआरपी थानाधिकारी, आरपीएफ प्रभारी, एसआई नवनीतसिंह, एफएसएल टीम, सीआईडी, मेडिकल टीम, डॉग स्क्वायड, फायर ब्रिगेट टीम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।