बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर ‘सजग आंगनबाड़ी’ अभियान के तहत बुधवार को 15 हजार स्थानों पर पोषण वाटिका स्थापित की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र की लाभार्थियों के घर पर पोषण वाटिकाएं लगाई जाएगी। इन पोषण वाटिकाओं में सहजन फली, पालक, धनिया, मेथी, अरबी तथा सरसों के पौधे रोपित किए जाएंगे। महिलाओं को इन पौधों के माध्यम से प्राकृतिक तरीके से आयरन व पोषक तत्व मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए सुपोषित बीकानेर नामक एप्प बनाया गया है। इस एप्प पर प्रथम फोटो पोषण वाटिका स्थापित करते समय बीज डालते हुए तथा द्वितीय फोटो तैयार पौधे का अपलोड किया जाएगा। जिससे पूरे अभियान की मॉनिटरिंग हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल बुधवार सुबह 9.30 बजे खारा आंगनबाड़ी केंद्र की लाभार्थी के आवास पर अभियान की शुरुआत करेंगे।