
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में स्थित करणी इंडस्ट्री एरिया में सोमवार सुबह एक कोल्ड स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से फैलती गई और कोल्ड स्टोर में रखा लाखों रुपये का सामान चंद मिनटों में जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। आग की विकरालता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया।प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य चल रहा है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।