Share on WhatsApp

बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक दिन में 446 के खिलाफ कार्रवाई, हथियार और नशीले पदार्थ जब्त

बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक दिन में 446 के खिलाफ कार्रवाई, हथियार और नशीले पदार्थ जब्त

बीकानेर। रेंज पुलिस ने आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को पकड़ा है। हाल ही में देश में हुई आतंकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बीकानेर रेंज के चारों जिलों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों, धर्मशालाओं और अन्य संदिग्ध स्थलों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि इस विशेष एक दिवसीय अभियान में रेंज के चारों जिलों में कुल 1401 पुलिस अधिकारी व जवानों की 287 टीमों ने 1516 स्थानों पर दबिश दी। अभियान के दौरान 446 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने 1286 होटलों, ढाबों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की भी गहन तलाशी ली।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विभिन्न अपराधों में 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया, साथ ही 141 लीटर देशी शराब और 56 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त की। एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 मुकदमे दर्ज करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 850 ग्राम डोडा पोस्त, 42 ग्राम हेरोइन, 20 किलो गांजा, 8 ग्राम अफीम और एक बाइक बरामद की गई।इसके अतिरिक्त, जुए के सात मामलों में सात व्यक्तियों को जुआ राशि सहित पकड़ा गया, वहीं एक देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया। अन्य विभिन्न प्रकरणों में 13 वांछित अपराधियों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।आईजी बीकानेर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि रेंज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *