
बीकानेर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीकानेर बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बीकानेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में भारत-पाक सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीकानेर जिले सहित सरहदी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष चौकसी शुरू कर दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राजस्थान पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में निगरानी बढ़ा रही हैं।बीएसएफ ने बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं, पुलिस भी सीमावर्ती गांवों और कस्बों में सतर्कता के साथ निगरानी रख रही है।बीकानेर जिले के अनूपगढ़, खाजूवाला, आनंदगढ़, बज्जू सहित कई संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। खासकर खाजूवाला में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी हर आने-जाने वाले वाहन की सघन तलाशी ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने की हिदायत दी गई है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीमा पर तनाव के बीच बीएसएफ के आईजी एम एल गर्ग आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगे गर्ग बीकानेर बार्डर की स्थिति अन्य सुरक्षा मुद्दों पर प्रेस से बात करेंगे। बहरहाल सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी और लोगों की सतर्कता के चलते अब तक किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, लेकिन हालात को देखते हुए चौकसी लगातार जारी है।