
बीकानेर। वार्ड नंबर 68 स्थित पुलिस लाइन गेट के सामने शराब ठेका खोले जाने को लेकर मंगलवार को भारी विवाद हो गया। ठेका खोलने का विरोध कर रहे लोगों और ठेकेदार के पक्ष में शामिल लोगों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे थे और ठेके के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। इसी दौरान ठेकेदार और उसके समर्थक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और गाली-गलौज व मारपीट की।धरना दे रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को परिवाद सौंपते हुए ठेकेदार और उसके लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भी ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप लगाए।इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।