
बीकानेर । सोमवार को सैन समाज की मौतों को लेकर बंद के बाद देर रात माहौल गर्मा गया, बंद के बाद सियासी पारा तब और बढ़ गया जब बंद समर्थक प्रदेश कांग्रेस सचिव रामनिवास कूकना के खेत में पुलिस पहुंच गई। मामला बिजली बिल के बकाया भुगतान का था। सीओ सिटी विशाल जांगिड़ और बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण खुद पहुंचे ट्रांसफार्मर उतारने की ‘ड्यूटी’ निभाने। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद रामनिवास कूकना आगबबूला हो उठे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वो कहते दिखे, देशनोक हादसे में मृतकों के लिए हम न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं,। पुलिस मुझे प्रताड़ित कर रही हैं। पुलिस के अधिकारी दबंगई कर रहे है, हम डरने वाले नहीं हैं। किसानों के बिल तो हमेशा फसल कटने के बाद ही भरे जाते हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी अपने बचाव में बयान जारी किया विद्युत विभाग ने मदद मांगी थी, हम सिर्फ सहयोग करने के लिए पहुंचे थे।
बंद के बाद इस बिजली-बिल ड्रामे ने शहर की राजनीति में नई चिंगारी सुलगा दी है।