
बीकानेर पुलिस को शाहरुख हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 11 महीने से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी भगवाना राम को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में, एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में और थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में की गई।आरोपी भगवाना राम बीछवाल क्षेत्र में 11 महीने पहले हुई शाहरुख हत्या मामले में मुख्य आरोपी है, लगातार फरारी काट रहा था। वह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में छिपता फिर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह बीकानेर से कोटा जाने की फिराक में है, जिस पर डीएसटी बीकानेर की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।इस पूरी कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई दीपक यादव और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।