Share on WhatsApp

बीकानेर: नोखा में पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार, ऑनलाइन किराए की गाड़ी से देता था वारदातों को अंजाम

बीकानेर: नोखा में पेट्रोल पंप लूटने वाली गैंग का सदस्य गिरफ्तार, ऑनलाइन किराए की गाड़ी से देता था वारदातों को अंजाम

बीकानेर। पिछले दिनों नोखा के जसरासर सहित कई पेट्रोल पंप में लूट करने वाले सरगना को नागंर के गुड़ला चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष भाकल (23) पुत्र पदमाराम भाकल निवासी बुडसू, जिला डीडवाना-कुचामन के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिनमें चूरू और बीकानेर जिलों के चार से अधिक पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं शामिल हैं। साथ ही आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर बहलाने-फुसलाने का मामला भी दर्ज है।मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुड़ला चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को हिरासत में लिया। संदेह होने पर जब उससे थाने में गहनता से पूछताछ की गई, तो उसने फरार रहने की बात कबूल की और साथ ही कई बड़ी वारदातों का राज भी खोला।

 

*ऑनलाइन किराए की गाड़ी से देता था वारदात को अंजाम*

पुलिस को दी गई जानकारी में मनीष ने बताया कि वह पेट्रोल पंपों को लूटने के लिए गाड़ियों को ऑनलाइन किराए पर लेता था। इसके बाद अपने साथियों के साथ रात के समय पेट्रोल पंपों पर धावा बोलता था। हथियार और लाठियों के बल पर वह पेट्रोल पंपों से नकदी लूटने की कोशिश करता था। उसने नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र और चूरू के सांडवा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है।

 

*नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था साथ*

आरोपी मनीष ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने गच्छीपुरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसे अपने साथ फरार कर ले गया था। हालांकि बाद में लड़की को छोड़ दिया गया, लेकिन वह खुद पाली जिले में छिपकर फरारी काटता रहा।कोतवाली थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उससे जुड़े अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जसरासर और गच्छीपुरा थाना पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। फिलहाल आरोपी पर नागौर कोतवाली थाने में कोई पुराना प्रकरण दर्ज नहीं था, लेकिन अन्य जिलों में उसके खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *