Share on WhatsApp

बीकानेर में कल जिला हिंदू सम्मेलन,डॉ. प्रवीण तोगड़िया करेंगे शिरकत

बीकानेर में कल जिला हिंदू सम्मेलन,डॉ. प्रवीण तोगड़िया करेंगे शिरकत

बीकानेर। रविवार 20 अप्रेल को जिला हिन्दू सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह सम्मेलन दोपहर 12:15 बजे बेला विला नगरनिगम के पीछे शुरू होगा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।उनके आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर उत्साह का माहौल है।इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।सम्मेलन में हिंदू एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया नोखा के लिए रवाना होंगे।संगठन सदस्यों के मुताबिक, यह सम्मेलन न केवल बीकानेर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी हिंदू समाज को एकजुट करने और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक चेतना को नई दिशा प्रदान करने का अवसर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *