
बीकानेर। हर्षो के चौक स्थित एसबीआई एटीएम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पैसे निकालने पहुंचे वन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी दाऊलाल आचार्य को खुले तारों से करंट लग गया। जैसे ही दाऊलाल सहारा लेने के लिए दीवार पर हाथ रखे, उनका हाथ मीटर के पास खुले तारों से टकरा गया और जोरदार झटका लगते ही वे कांपने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।उनकी चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह उन्हें करंट से अलग किया। लेकिन तब तक उनका हाथ बुरी तरह लहूलुहान हो चुका था और चार अंगुलियों में गहरे कट लग चुके थे। मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार कर मदद पहुंचाई और बैंक प्रबंधन पर जमकर नाराजगी जताई।स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम में बिजली के तार पूरी तरह खुले हुए हैं और मशीन के पास भी करंट दौड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस एटीएम को लेकर शिकायतें की गई हैं, लेकिन बैंक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।घटना के बाद लोगों ने तत्काल इस एटीएम का उपयोग रोक दिया। गनीमत रही कि समय पर लोग वहां मौजूद थे, नहीं तो यह हादसा जानलेवा भी हो सकता था।ऐसे में बैंक प्रबंधन से सवाल उठता है कि आखिर सुरक्षा के नाम पर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरती जा सकती है?