
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मसाला फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के मसाले जलकर राख हो गए। लक्ष्मी धर्मकांटा के पास स्थित इस फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आईं।आग की भयावहता इतनी थी कि फैक्ट्री की छत भी गिर गई। आगजनी की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और बीछवाल फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शहर में तेज अंधड़ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई और शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी।फिलहाल आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।