
बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में वक्फ संपत्तियों और विकास परियोजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी रही है, जिससे विशेषकर मुस्लिम समाज के कमजोर तबको,मुस्लिम महिलाएं, गरीब मुसलमान और पसमांदा समुदाय को नुकसान उठाना पड़ा है।मेघवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए वक्फ कानून के तहत देशभर में वक्फ संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा और उन पर हुए अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कानून न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा, बल्कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा भी करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि राजस्थान में भी इस कानून का प्रभाव जल्द देखने को मिलेगा और वक्फ संपत्तियों का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित होगा।कानून मंत्री ने बीकानेर के लोगों को एक और बड़ी सौगात देते हुए कहा कि शहर से जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही इस सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी। इस ट्रेन सेवा से बीकानेर के यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और शासन-प्रशासन में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।