
बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में सोमवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक मरीज और उसके परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। मामला ट्रोमा सेंटर की 26 नंबर ओपीडी के बाहर का है, जहां सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ जमा थी।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गार्ड मौके पर तैनात थे और व्यवस्था संभालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एक मरीज और उसके परिजन किसी बात को लेकर गार्ड से उलझ पड़े। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और मरीज पक्ष ने गार्ड के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया।गार्ड ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन परिजन काफी देर तक हंगामा करते रहे। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।इस घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों व परिजनों के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।