Share on WhatsApp

बीकानेर: प्रतिबंध के बावजूद जारी चाइनीज़ मांझे की बिक्री, स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल

बीकानेर: प्रतिबंध के बावजूद जारी चाइनीज़ मांझे की बिक्री, स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल

बीकानेर। शहर में चाइनीज़ मांझे का खतरा लगातार बना हुआ है। ताजा घटना में रानीसर बास निवासी एवं पीएचसी सुरणाना में कार्यरत लैब असिस्टेंट इंसाफ़ अली गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती शाम वह मांझे की चपेट में आ गए, जिससे उनके चेहरे पर गहरी चोटें आईं। स्थानीय राहगीरों ने उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर, पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।

 

गौरतलब है कि पहले भी चाइनीज़ मांझे से इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद इसकी बिक्री बेरोकटोक जारी है। प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी बाजारों में खुलेआम चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है, जिससे लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *