Share on WhatsApp

बीकानेर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर 6 करोड़ 70 लाख रुपए के सड़क कार्य स्वीकृत

बीकानेर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर 6 करोड़ 70 लाख रुपए के सड़क कार्य स्वीकृत

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर शहर में सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्य स्वीकृत करवाकर शहरवासियों को नई सौगात दी है।

मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा सागर ग्राम पंचायत में बस स्टैंड से कुशला राम नायक एवं राधाकिशन कुम्हार के मकान होते हुए बाईपास से मिलने वाली डामरीकरण सड़क तक सड़क निर्माण के लिए 81.75 लाख, बीकानेर पंचायत समिति से आरएसवी स्कूल तक व आकाशवाणी क्वार्टर वाली रोड पर रिपेयरिंग व रिकॉरपेटिंग कार्य के लिए 102.75 लाख रुपए, बीकानेर नर्सिंग होम के सामने जगदंबा ज्यूस सेंटर से गुडविल अस्पताल तक रोड रिपेयरिंग व रिकॉरपेटिंग कार्य के लिए 104.72 लाख रुपए, रेगर समाज श्मशान भूमि से रविदास सर्कल होते हुए अशोक नगर तिराहा सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 351 लाख, श्रीगंगानगर रोड पर 10वीं बटालियन आरएसी कैंपस परिसर में डामर सडक निर्माण कार्य के लिए 30.16 लाख रुपए जारी किए गए हैं। गोदारा ने बताया कि इन कार्यों से बीकानेर शहर की सड़कों की स्थिति में सुधार और आवागमन में आसानी होगी। इससे आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में सड़कों के सुधार की मांग लम्बे समय से लंबित थी। जिसे पूरा किया गया है।गोदारा ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण बनने के साथ ही बीकानेर के शहरी विकास तथा सड़कों के सुधार सहित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर गत 23 फरवरी को सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर, बीडीए और नगर निगम आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक ली थी। बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने तथा बीकानेर शहर के विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों तथा सड़कों की स्थिति सुधार पर चर्चा कर सुझाव लिए गए थे। इसके बाद मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर शहर में 670 लाख रुपए से अधिक राशि के सड़क कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिस पर बीकानेर विकास प्राधिकरण की और से निविदाएं आमंत्रित की गई है। श्री गोदारा ने कहा कि बीकानेर विकास प्राधिकरण से शहर के विकास को नए आयाम मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *