
बीकानेर। नए कोर्ट परिसर में शुक्रवार को पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया। पार्किंग को लेकर शुरू हुई बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।जानकारी के अनुसार, कोर्ट परिसर में वाहन पार्किंग को लेकर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अधिवक्ता के बीच बहस शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की तक हो गई।घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं, पुलिस भी हाथापाई करने वाले अधिवक्ताओं पर कार्रवाई की बात कहने लगी, जिससे मामला और गरमा गया।
देखते ही देखते कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। माहौल बिगड़ता देख वरिष्ठ अधिवक्ता और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।