
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी देने के सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद कैदी आदिल को पुलिस और जेल प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।जेल प्रशासन ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो आदिल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसने मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि आदिल को पहले पाली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में उसे बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था।जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल के अनुसार, आदिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल जांच जारी है।