
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के किसान सम्मेलन के दौरान तेज अंधड़ के चलते सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अचानक आए तेज हवाओं के कारण टेंट उखड़ गए, जिससे वहां बैठे लोग घबरा गए।अचानक चली तेज हवाओं से टेंट की पोलें हिलने लगीं और देखते ही देखते पूरा शामियाना हिल गया। सभा में मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति संभालने के लिए टेंट के पाइप पकड़कर खड़े हो गए, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि टेंट उखड़ गए और कुर्सियां बिखर गईं।घटना के तुरंत बाद आईजी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सभा स्थल पर हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग टेंट गिरने से बचने के लिए भागते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, इस अव्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना संबोधन जारी रखा और किसानों से संवाद किया। सभा में हुई इस अव्यवस्था के चलते आयोजन समिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।