
बीकानेर। वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को सर्व हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया और उनके बयान की कड़ी निंदा की।
विहिप अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि महाराणा सांगा का जीवन त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित था। उनके संबंध में की गई अमर्यादित टिप्पणी राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, जिसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तत्काल समाप्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई की मांग की गई।