
बीकानेर। खाजूवाला में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीईओ कार्यालय के लिपिक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एडीशनल एसपी महावीर शर्मा ने बताया कि आरोपी लिपिक चोरूलाल ने एक सस्पेंड पीटीआई की बकाया सैलेरी बनाने के एवज में कुल 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने पहले 20 हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन जब लिपिक ने बाकी 20 हजार की मांग की तो उसने एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने मंगलवार को जाल बिछाया और लिपिक चोरूलाल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है।