Share on WhatsApp

बीकानेर: रफ़्तार का कहर: देशनोक के पास भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर ट्रोला पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बीकानेर: रफ़्तार का कहर: देशनोक के पास भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर ट्रोला पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बीकानेर।देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशनोक पलाना ओवरब्रिज पर राख से भरा एक ओवरलोड ट्रोला अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हेड कांस्टेबल सुनील यादव के अनुसार, कार बीकानेर से नोखा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्रोला असंतुलित होकर कार पर पलट गया। देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर तीन जेसीबी की मदद से ट्रोले हटवाया और कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस, स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । मृतकों की पहचान अशोक (45) पुत्र जगनाथ नाई, मूलचंद (45), पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम नाई, श्यामसुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45) पुत्र चेतनराम नाई और करणीराम (50) पुत्र मोहनराम नाई के रूप में हुई है। सभी मृतक नोखा के ही रहने वाले थे और बीकानेर में एक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।हादसे की सूचना मिलते ही आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची एसडीएम कविता गोदारा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य का जायजा लिया। मृतकों के शवों को आमलोगों की मदद से बाहर निकलवाकर शवों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से सुचारू करवाया गया। जहां आज सुबह उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा । फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *