
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है।वल्लभ गार्डन स्थित एक मकान से बदबू आने के चलते आस पड़ौस के लोगों द्वारा मकान मालिक के रिश्तेदारों को सूचना दी गई। रिश्तेदारों द्वारा सम्पर्क करने की विफल कोशिशों के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मकान में दाखिल हुई तो मकान से एक पुरूष, एक महिला व एक युवती का शव बरामद हुआ। मृतकों की पहचान नीतिन खत्री, रजनी व जसिका के रूप में हुई है।मौके पर पहुंचे सीओ सीटी विशाल जांगिड़ ने बताया कि जय नारायण व्यास कालोनी थाना में देर रात सूचना मिली थी कि एक चिराग होटल के पास एक मकान से बदबू आ रही हैं। मौके पर पहुंचने पर देखा कि नितिन खत्री पंखे के हुक से लटका हुआ है और उसकी पत्नी,पुत्री के शव नीचे फर्श पर पडे मिले ।मौके पर एफ एस एल की टीम को बुलाया गया । पुलिस, टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गये हैं। बताया जा रहा है कि नितिन वल्लभ गार्डन में ही बिजली की दुकान करता था। पड़ोसियों के अनुसार उसकी दुकान अच्छी चलती थी , जिसके चलते मृतक की आर्थिक स्थिति अच्छी थी।वह मोहल्ले वालों से कम ही बोलता था ,सीओ सिटी विशाल जांगिड़ ने बताया कि शव लगभग दस दिन पुराने हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं। इस सामूहिक आत्महत्या को लेकर मोहल्लेवासी सकते में हैं।
बाइट विशाल जांगिड़,सीओ सिटी ।