Share on WhatsApp

बीकानेर का लाल शहीद: CRPF जवान पुखराज कड़ेला का हार्ट अटैक से निधन

बीकानेर का लाल शहीद: CRPF जवान पुखराज कड़ेला का हार्ट अटैक से निधन

बीकानेर। जिले के हदां गांव के रहने वाले CRPF जवान पुखराज कड़ेला का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। जवान पुखराज महज 3 महीने पहले ही CRPF में भर्ती हुए थे और अजमेर ग्रुप केंद्र से प्रशिक्षण में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार कडेला पिछले 10 फरवरी से यहां ट्रेनिंग कर रहे थे। सोमवार रात को वे अपनी बैरक में सोने चले गए। सुबह उनकी बैरक में कोई हलचल नहीं होने पर उनके पर दरवाजा तोडकर देखा तो पुखराज कडेला मृत मिले। इसके बाद उच्चाधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई और उन्हें तत्काल यूनिट हास्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।आज दोपहर करीब 12 बजे उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव हदां पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की असमय मृत्यु से हदां कस्बे सहित पूरे क्षेत्र और जिले में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *