
बीकानेर। लूणकरणसर के कालू से अपने ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान सांवर लाल पुत्र अमराराम जाट, निवासी नोरंगदेसर, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बंबलू और रानीसर के बीच अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया हैं। मृतक के पिता अमराराम की रिपोर्ट पर जामसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।