Share on WhatsApp

बीकानेर:खाकी पर चढ़ा होली का रंग,उडी गुलाल,डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी

बीकानेर:खाकी पर चढ़ा होली का रंग,उडी गुलाल,डीजे पर थिरके पुलिसकर्मी

बीकानेर। होली और धुलंडी के मौके पर दो दिन तक कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद खाकी शनिवार को होली के रंग में रंगी नजर आई। बीकानेर के पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली। इस मौके पर रेंज आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर भी होली मनाने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ ही प्रदेशवासियों को भी होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने रेंज आईजी ओमप्रकाश आईजी और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के साथ होली खेली और गुलाल लगाई। आई जी ओमप्रकाश ने कहा कि हर त्योहार पर पुलिस के अधिकारी और जवान कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं। इसलिए खुद कोई त्योहार नहीं मनाते हैं। धुलंडी के अगले दिन पुलिस की होली मनाई जाती है. यही एक त्योहार है, जिसे पुलिस के अधिकारी और जवान सेलिब्रेट कर पाते हैं। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. इससे पहले रेंज आईजी ओमप्रकाश का पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर,एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी ने पुलिस लाइन में स्वागत किया।रिजर्व पुलिस लाइन के साथ ही बीकानेर के सभी थानों में भी शनिवार को होली का त्योहार मनाया गया. सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और इसके बाद फिल्मी और राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया।थानों में हुए कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जवानों को होली की शुभकामनाएं दी। लेकिन वही दूसरी ओर इस बार कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर पद तक के सभी पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पुलिसकर्मियों का यह विरोध वेतन विसंगति और डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की मांग को लेकर है।दरअसल, राजस्थान पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें वे होली का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, कुछ थानों में संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि कुछ जगहों पर होली की तैयारी हो रही है, जबकि अन्य थानों में होली को लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी खुलकर विरोध में सामने नहीं आना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *