
बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र के करमीसर रोड स्थित डंपिंग यार्ड के पास अचानक लगी आग में चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि युवक वहां बैठकर सिगरेट पी रहे थे, तभी अचानक आग भड़क उठी।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि डंपिंग यार्ड से निकलने वाली गैस इसकी वजह हो सकती है। घायलों की पहचान नवीन पुत्र हुकमाराम संजू पुत्र पप्पूराम,राजा पुत्र रामदेव, मनीष पुत्र गणपत के रूप में हुई है। सभी करमीसर निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल नया शहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।