
बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-62 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।थाना अधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान जामसर निवासी गफार शाह और उसकी पुत्री जायदा बानो के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।