
बीकानेर। शहर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में क्रिकेट सट्टेबाजी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करोड़ों के हिसाब-किताब के साथ 2 महंगे लैपटॉप और 6 मोबाइल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई डीएसटी, साइबर थाना और बीछवाल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की।चैंपियंस ट्रॉफी में आज होने वाले न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी में एक ठिकाने पर बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा संचालित हो रहा है। सूचना के आधार पर तीन टीमों ने मिलकर कार्रवाई की और मौके से भैंसावाडा निवासी आमिर और नासिर को गिरफ्तार किया।एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के निर्देशन में डीएसटी और साइबर थाना पुलिस की टीमों ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सटोरियों के पास से ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े अहम दस्तावेज, करोड़ों की लेन-देन की जानकारी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।