
बीकानेर। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने चलती मोटरसाइकिल से उतरकर सड़क पर जा रही पिकअप के आगे कूदने का प्रयास किया । यह घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के सुभाष पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बाइक से उतरकर सड़क की ओर दौड़ती है, वहीं पीछे-पीछे बाइक पर सवार उसका परिचित उसे बचाने का प्रयास करता है। गनीमत रही कि समय रहते परिचित ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे बड़ा हादसा टल गया।जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद महिला को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।