
बीकानेर। शहर के गोगागेट सर्किल के पास स्थित सारण पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।परिवादी हरिसिंह की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, दो मार्च की रात आरोपी पवन पुत्र तनसुख, अभि और दिनेश पुत्र रमेश वाल्मीकि पेट्रोल पंप पर आए और पेट्रोल भरवाया। जब सेल्समैन अशोक कुमार शर्मा ने उनसे पेट्रोल के पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।