Share on WhatsApp

हिरण शिकार पर बज्जू में बवाल: थाने पर पथराव, बाजार बंद, हाईवे जाम, तनावपूर्ण हालात,देखें वीडियो

हिरण शिकार पर बज्जू में बवाल: थाने पर पथराव, बाजार बंद, हाईवे जाम, तनावपूर्ण हालात,देखें वीडियो

 

 

बीकानेर। जिले के बज्जू में हिरण शिकार मामले को लेकर भारी हंगामा खड़ा हो गया। रविवार को गुस्साए ग्रामीणों ने बज्जू थाने के बाहर उग्र प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आक्रोशित भीड़ ने थाने पर पथराव किया और थाने के बोर्ड के साथ तोड़फोड़ भी की। इतना ही नहीं, पुलिस की गाड़ियों पर भी जमकर पत्थर बरसाए गए।

दरअसल ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि हिरण शिकार के आरोपियों की सार्वजनिक परेड करवाई जाए। जब पुलिस ने इस पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, तो प्रदर्शन उग्र हो गया और हालात बेकाबू होते चले गए। गुस्से में लोगों ने बज्जू का मुख्य बाजार बंद करवा दिया और स्टेट हाईवे को भी जाम कर दिया।

 

*विश्नोई समाज का आक्रोश*

 

बज्जू और उसके आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग रहते हैं, जो वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं। हिरण शिकार की घटना के बाद से समाज में जबरदस्त रोष है और आरोपी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

 

*पुलिस पर दबाव, आरोपियों को कोलायत ले जाने की खबर*

 

सूत्रों के अनुसार, हंगामे के दौरान पुलिस ने हालात संभालने के लिए हिरण शिकार के आरोपियों को कोलायत ले जाने की योजना बनाई। हालांकि, ग्रामीणों की भीड़ के उग्र होने के कारण पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

 

*तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात*

 

घटना के बाद बज्जू में तनाव का माहौल बना हुआ है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रशासन स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार समझाइश जारी रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *