
बीकानेर। सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं लीक करने के संदेह में सीआईडी जयपुर की टीम ने महाजन रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई आईटी सेल के इनपुट के आधार पर की गई, जिसमें झुंझुनूं निवासी भवानी सिंह, जो महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन के पद पर कार्यरत था, संदेह के घेरे में आया।सूत्रों के अनुसार, सीआईडी टीम ने स्थानीय आईबी की मदद से भवानी सिंह को महाजन रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर लूणकरनसर ले गई, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार सुबह उसे बीकानेर के संयुक्त पूछताछ केंद्र लाया जाएगा, जहां विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी।
इस मामले में एक ई-मित्र संचालक से भी पूछताछ की गई, जिसके मोबाइल पर पाकिस्तान से इंटरनेट कॉल ट्रेस हुई थी। हालांकि जांच में उसकी कोई संलिप्तता सामने नहीं आने पर उसे छोड़ दिया गया। ई-मित्र संचालक ने स्वीकार किया कि उसे दो-तीन बार व्हाट्सएप पर कॉल आए थे, जिनका उसने उत्तर दिया, लेकिन कोई वार्तालाप नहीं हुआ।गौरतलब है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है, जहां सेना के युद्धाभ्यास और गोपनीय गतिविधियां होती हैं। ऐसे में रेलवे कर्मचारी द्वारा संवेदनशील सूचनाओं के लीक होने का संदेह सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। फिलहाल जांच जारी है और भवानी सिंह से जुड़े अन्य संभावित संपर्कों की भी गहन पड़ताल की जा रही है।