
बीकानेर। दो दिवसीय रीट परीक्षा आयोजन के तहत जिले में 38 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी 2 दिन होने वाली तीन अलग-अलग पारियों में परीक्षा देंगे, रीट परीक्षा में पहली बार बायोमेट्रिक से परीक्षार्थीयो की एंट्री हो रही है, आज सुबह 10 बजे से पहली पारी में परीक्षा शुरु हुई, वही दोनों पारियों में कुल 23 हजार 789 अभ्यर्थी शामिल होंगे इससे पहले बुधवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया गया । इसके बाद केन्द्र के दरवाजे बंद कर दिए गए । परीक्षार्थियों की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया।इस दौरान फोर्ट स्कूल पर देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। बीकानेर के तिलक नगर निवासी कैलाश चौधरी पांच मिनिट की देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अंदर प्रवेश नहीं दिया वहीं आगरा से आए सुनील चाहर की बस बीकानेर देरी से पहुंची वह भी परीक्षा केंद्र प्रश्र लगभग दस मिनट लेट पहुंचे उन्हें भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे वे निराश दिखे। उन्होंने बताया कि आगरा से बस का किराया लगाकर आया हूं बस बीकानेर पहुंचने में लेट हो गई। अब परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। वहीं परीक्षा केंद्र में पहुंची महिला अभ्यर्थियों को अपनी नाक की नथ तक उतारकर प्रवेश दिया गया।नोखा से बीकानेर पहुंची महिला अभ्यर्थी कुसुम को स्कूल के पास आप्टिकल की दुकान में नथ कटवाने के दौरान चोट भी लग गई।
*अभ्यर्थी यह नहीं ला सकेंगे साथ में*
परीक्षा केन्द्र एवं कक्ष में अभ्यर्थी मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ला सकेंगे। परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहन कर नहीं आ सकेंगे। पर्स, हैंडबैग तथा डायरी आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्र अधीक्षक ही की-पैड वाला मोबाइल रख सकेंगे।
*अभ्यर्थियों को यह लाना होगा साथ में*
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, काला या नीला बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से ला सकेंगे। परीक्षार्थी की व्यक्तिगत तलाशी, परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय प्रवेशा द्वार पर तथा परीक्षा के दौरान कभी भी ली जा सकेगी।
*45 सेंटर बनाए है। इसमें 33 सेंटर सरकारी और 12 निजी स्कूलों में बनाए गए है*
रीट परीक्षा समन्वयक रमेश देव ने बताया कि बताया कि गुरुवार को पहली पारी में 9 हजार 247 तथा दूसरी पारी में 14 हजार 542 अभ्यर्थी पंजीकृत है। अगले दिन शुक्रवार सुबह की एक ही पारी में पर होगी। इसमें 14 हजार 532 अभ्यर्थी पंजीकृत है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा ने बताया परीक्षा के संचालन के लिए वीक्षक, 300 इंटरनल
ऑफिसर, 45 फील्ड सुपर वा 250 मंत्रालयिक कार्मिक तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।