Share on WhatsApp

बीकानेर: श्री अष्टमहालक्ष्मी मंदिर में विजया एकादशी महोत्सव, भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ का हुआ भव्य स्वागत

बीकानेर । शहर के वार्ड 03 सुजानदेसर स्थित श्री अष्टमहालक्ष्मी, आदि गुरु शंकराचार्य जी मंदिर में विजया एकादशी के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान आदि कमलेश्वर भोलेनाथ का दूध से अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की गई।इस अवसर पर नवनियुक्त भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ का मंदिर समिति द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मंदिर के ट्रस्टी प्रहलाद राम गहलोत और पूर्व पार्षद नंद किशोर गहलोत ने जिलाध्यक्ष छाजेड़ को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर के अधिष्ठाता पंडित भाई श्री जी ने उन्हें पारंपरिक साफा पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।समारोह में उपस्थित पूर्व पार्षद नंद किशोर गहलोत, सुधा आचार्य और उपासना जैन का भी दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मगन गहलोत, राम गहलोत, करना राम गहलोत, मनोज खडगावत, धनपत गहलोत, चोरू लाल पवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस धार्मिक और सम्मान समारोह ने क्षेत्र में भक्तिमय माहौल उत्पन्न कर दिया और भक्तों ने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *